Daesh NewsDarshAd

पटना की मनेर पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा, 3 गिरफ्तार

News Image

Danapur :- पटना जिले के मनेर थाना की पुलिस ने लूटकांड के तीन अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

 मिली जानकारी के अनुसार रोज़ेंद्र प्रसाद सिंह ने 06 मार्च 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि टेटू पथ स्थित एसबीआई बैंक से 2 लाख रुपये निकालने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार पांच अपराधियों ने उनके साथ लूटपाट की। अपराधियों ने उनके 2 लाख रुपये छीन लिए और फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटे गए 70,000 रुपये, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए गए।गिरफ्तार अपराधी गुड्डू तिवारी और रॉकी तिवारी बक्सर का रहने वाला है, जबकि अजय पांडेय वैशाली जिले का निवासी है.पुलिस ने  70,000 नगद और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त किया है.

सिटी एएसपी वेस्ट सरथ आर एस  ने बताया कि लूट किए गए पांच में से तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है  बाकी फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है। 

 दानापुर से पशुपति शर्मा की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image