Daesh NewsDarshAd

पटना के NMCH पर लगा मरीज की आंख निकालने का आरोप, छानबीन में जुटी पुलिस..

News Image

Patna City - बड़ी खबर राजधानी पटना के दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल(NMCH )  से है जहां डॉक्टर पर मरीज की इलाज के दौरान आंख निकालने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत पुलिस में भी की गई है जिसके बाद मामले की जांच पड़ताल शुरू हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के हिलसा के रहने वाले फंटुस नाम का व्यक्ति को गोली लगी थी, जिसे गंभीर स्थिति में एनएमसीएच अस्पताल में 14 नवंबर गुरुवार को इलाज के लिए लाया गया था, उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था.वही इलाज के दौरान फंटूश की 15 नवंबर की सुबह मौत हो गई थी.

 वही परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर एक बड़ा आरोप लगाया है कि उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद अस्पताल में आंख निकाली गई है वहीं परिजनों ने लापरवाही का आरोप आईसीयू में इलाज कर रहे डॉक्टरों पर लगाया है. इस मामले की सूचना मिलते ही आलमगंज थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई और मामले की छानबीन शुरू कर दी.आलमगंज थाना प्रभारी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृत व्यक्ति के साथ छेड़छाड़ हुई है और आंख निकाला गया है. डॉक्टर द्वारा यह भी बात बताया गया है कि उसे व्यक्ति की आंखें चूहे द्वारा निकाली गई है. फिलहाल थाना प्रभारी अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रहे हैं और मामले की छानबीन की जा रही है.

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image