Danapur :- पटना जिले के नौबतपुर थाना की पुलिस ने कई हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर घर में घुसकर फायरिंग करने का केस दर्ज है.
इस संबंध में फुलवारी शरीफ डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया 29 दिसंबर 2024 को कुम्हारार रोड स्थित प्रकाश गुप्ता के मकान पर हुई गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से कई अवैध हथियार और सामग्री बरामद किया. इसमें तीन देसी कट्टा,एक देसी पिस्टल, 3. 7.65 बोर के तीन जिंदा कारतूस 315 बोर का एक जिंदा कारतूस दो मैगजीन जप्त किया है.गिरफ्तार आरोपी विवेक कुमार नौबतपुर थाना अंतर्गत चकिया का रहने वाला है. विवेक पर कई थाने में आपराधिक मामला दर्ज है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट