Danapur- पटना के नौबतपुर थाना पुलिस ने 26 फरवरी 2025 को हुए उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक कर्मी से लूटकांड का खुलासा किया है. इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से ₹42,000 नकद, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किए हैं।
फुलवारी शरीफ एसडीपीओ-2 दीपक कुमार ने बताया कि 26 फरवरी की शाम नौबतपुर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर गांव में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऋण अधिकारी सूर्यकांत कुमार से अज्ञात बदमाशों ने ₹66,260 लूट लिए थे। इस संबंध में नौबतपुर थाना कांड संख्या 133/25 दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष छापेमारी दल का गठन किया और अपराधियों की पहचान कर रंजीत कुमार उर्फ,अभिषेक कुमार उर्फ उमेश यादव और सत्येंद्र कुमार उर्फ गोविंदा यादव
को 42,000 नकद और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (BR01FK-0908) तीन मोबाइल फोन के साथ पकड़ा है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट