Danapur :-पटना जिले की फुलवारी शरीफ थाना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.पुलिस ने नौबतपुर निवासी कुख्यात अपराधी कृष्णा राय को भूसौला के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो देसी कार्बाइन और एक देशी कट्टा बरामद किया है.
इस संबंध में सिटी एसपी वेस्ट सरथ आर एस ने बताया कि कृष्णा राय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। वह पहले भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, और अन्य संगीन अपराधों में शामिल रहने के आरोप हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है और हथियार भी बरामद किया है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट