Patna :- खबर राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ से है जहां अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर एक बार फिर से हमला हुआ है, इसमें थानेदार समेत कई पुलिस जवान जख्मी हुए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस डकैती और लूट के मामलों में वांछित अपराधी राजू नट उर्फ ढनढन की गिरफ्तारी के लिए गई थी.दौरान पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी। इस हमले में एक सिपाही का सिर फट गया, जबकि थानाध्यक्ष और एक अन्य सिपाही को भी चोटें आईं।
घायलों को तुरंत फुलवारी शरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिपाही को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने स्थिति पर काबू पाते हुए आरोपी राजू नट को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, राजू नट पर फुलवारी शरीफ, परसा बाजार और गोपालपुर थाना सहित कई थानों में डकैती और लूट के गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट