Patna - बड़ी खबर पटना में कोचिंग संस्थान चलाने वाले खान सर को लेकर है उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में छात्र भी अस्पताल के बाहर पहुंचे हैं.
बताते चलें कि खान सर और रहमान सर कल बिहार लोक सेवा आयोग के समक्ष अभ्यर्थियों के आंदोलन में शामिल हुए थे. पुलिस ने उन्हें कुछ समय तक हिरासत में भी रखा था और बाद में उन्हें छोड़ दिया था. इस मुद्दे पर उनके कोचिंग संस्थान के खिलाफ पुलिस ने भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कैसे भी दर्ज किया है. इन सब के बीच आज खान सर के तबीयत खराब होने की सूचना आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रों और उनको चाहने वालों ने खान सर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.