Daesh NewsDarshAd

दरोगा हत्याकांड के आरोपी को पटना की बाढ़ पुलिस ने 9 साल बाद पकड़ा..

News Image

Barh :- दरोगा हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में पटना की बाढ़ पुलिस को सफलता मिली है. आरोपी 2016 से ही फरार चल रहा था.

 इस संबंध में बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बाढ़ थाना पुलिस ने  2016 में सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की हत्या के मुख्य आरोपी मुकेश कुमार उर्फ बुधन गोप उर्फ बुधन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह कुख्यात अपराधी लंबे समय से फरार था और इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट और डकैती जैसे 13 मामले दर्ज थे।

  एएसपी-1 राकेश कुमार के अनुसार बाढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुकेश नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव में छिपा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।मुकेश पर 2016 में बाढ़ के गुलाबबाग में सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या का आरोप है। इसके अलावा, उसने फतुहा थाना क्षेत्र में नालंदा के तेल्हारा थाना में तैनात एएसआई रामराज चौधरी की भी हत्या की थी। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह पूर्व में पीएलएफआई का सदस्य रहा है और संगठन के दो सदस्यों के गायब होने के बाद उसने हत्याएं की थीं। बार-बार नाम और ठिकाना बदलने के कारण उसकी गिरफ्तारी में चुनौतियां आ रही थीं, लेकिन बाढ़ पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सफलता मिली।

 बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image