Patna :- कुख्यात अपराधी आशिक उर्फ़ छोटे सरकार को पटना पुलिस और एसटीएफ ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
इस संबंध में पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि वरीय पुलिस पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर संगठित अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही हैं.इस बीच मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अखाड़ा में अपराध की योजना बनाने के लिए कुछ अपराधी इकट्ठा हुआ था जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली और एसटीएफ पटना पुलिस के सहयोग से छोटे सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया उसके साथ तीन और अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.उसके पास से देसी पिस्टल देसी कट्टा चार दिन का कारतूस और 4 मोबाइल बरामद किया गया है छोटे सरकार के साथ सोहित राजू कुमार और रवि रंजन उर्फ गोलू पर राजधानी के कई थानों में मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि ये लोग किसी से रंगदारी वसूलने के फिराक में थे और ये लोग आर्म्स भी सप्लाई करते हैं ऐसी सूचना पहले भी मिली थी और हथियार की सप्लाई मुंगेर बताई जा रही है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बताते चलें कि छोटू उर्फ आशिक जो अपने आप को छोटे सरकार कहता है,उसकी उम्र करीब 23 वर्ष है और वह इस कम उम्र में कई कांड में वांछित है. वह अगमकुआं थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है.
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट