Join Us On WhatsApp

खेसारी लाल को 'अधजल गगरी' कहते हुए पवन सिंह ने दिया विवादित बयान, मुकेश सहनी ने किये...

खेसारी लाल को 'अधजल गगरी' कहते हुए पवन सिंह ने दिया विवादित बयान, मुकेश सहनी ने किये...

Pawan Singh made a controversial statement calling Khesari L
खेसारी लाल को 'अधजल गगरी' कहते हुए पवन सिंह ने दिया विवादित बयान, मुकेश सहनी ने किये...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है और दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में सभी पार्टियां जोर शोर से जुट गई है। इस बीच सभी दल पहले चरण के मतदान में अपनी जीत सुनिश्चित बता रहे हैं। इसी कड़ी में चुनाव प्रचार से लौटने के बाद भोजपुरी गायक और नायक पवन सिंह खेसारी लाल यादव पर जम कर बरसे। इस दौरान उन्होंने बिहार में एक बार फिर से NDA सरकार बनने का भी दावा किया।

खेसारी को लेकर दिया बड़ा बयान

पवन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पूरा बिहार घूम रहे हैं और जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है, देख कर दिल गदगद है। उन्होंने खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी गीतों को लेकर चल रहे वार पलटवार पर पवन सिंह ने कहा कि मैं इस पर कुछ बोलना नहीं चाहता हूँ लेकिन आप लोग भी जबरदस्ती इन मुद्दों पर मुझसे सुनना चाहते हैं। हमारे भोजपुरी में एक कहावत है कि 'अधजल गगरी छलकत जाय, थोड़े धन में खल बौराय। वे कब क्या बोलेंगे और क्या करेंगे इसका कोई गारंटी नहीं है। पवन सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि आज ही मैंने एक चीज देखा है कि कब वे बीबी को बहन बना लें और कब बहन को बीबी बना लें इसकी कोई गारंटी नहीं है। अब हम तो यही कहेंगे कि उनकी बात और घोड़ा के ... में ज्यादा अंतर नहीं है।

यह भी पढ़ें    -    राजद MLC और विजय सिन्हा के बीच तीखी बहस, डिप्टी CM ने शराब पी कर मतदान केंद्र पर उत्पात मचाने का लगाया आरोप... 

वहीं दूसरी तरफ पूर्व मंत्री एवं VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने महागठबंधन के जीत के दावे किये और कहा कि बिहार में बदलाव का लहर है। हमें जो जानकारी मिली है कि बंपर वोटिंग हो रहा है तो यह निश्चित रूप से बदलाव का लहर है। उन्होंने विजय सिन्हा के काफिले पर हमला को लेकर कहा कि राज्य में और देश में उनकी सरकार है, सबकुछ उनकी ही है। उन्होंने कैसा बिहार बनाया है जो खुद ही उन्हें भुगतना पड़ रहा है। इसलिए जनता अब बदलाव की ओर देख रही है। जनता अब उन्हें अब गाँव में देखने भी नहीं चाह रही है, तो उन्हें अब देखना चाहिए। वहीं उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा कि आज वोट गिर रहा है और आज भी उनका विज्ञापन चल रहा है। उनके पास संसाधन की कमी तो है नहीं, 20-20 हेलिकॉप्टर उतार लिए और आज वोटिंग के दिन भी विज्ञापन चलवा रहे हैं तभी तो जनता इस बार बदलाव करने जा रही है।

यह भी पढ़ें    -    अनंत सिंह या सूरजभान की पत्नी वीना देवी? पढ़ें, कौन हैं लोगों की पसंद किस आधार पर लोग कर रहे मतदान?


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp