Patna : फिल्म अभिनेत्री मल्लिका शेरावत आज पटना एयरपोर्ट पहुंची। आपको बता दें कि, मल्लिका एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पटना पहुंची है। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पटना आकर बहुत अच्छा लगा। पहली बार बिहार आई हूं। एयरपोर्ट जब हमने देखा तो बहुत अच्छा लग रहा था। पटना एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की तरह दिखता है। वहीं उन्होंने कहा कि, बिहार विकसित हो रहा है। बिहार का लिट्टी चोखा का बहुत नाम सुनी हूं। सड़क किनारे उसको जरुर खाएंगे। खास बात तो यह है कि, उन्होंने ये कहा कि, रवि किशन जी की फैन हूं, जब मौका मिलेगा तो उनके साथ काम करूंगी। बिहार में बहुत कुछ है। यहां फिल्म की शूटिंग भी किया जा सकता है। सुने है सरकार ने व्यवस्था भी की है। अच्छी बात है कि बिहार विकसित हो रहा है।
Mallika Sherawat : पहली बार बिहार पहुंची मल्लिका शेरावत, कहा- पटना आकर बहुत अच्छा लगा, लेकिन सरकार ने...#Bihar #patnaairport #patna #MallikaSherawat @mallikasherawat #DarshNews pic.twitter.com/qUQb10FxyL
— Darsh News (@DarshNews) June 27, 2025