Muzaffarpur :-SSC की सीजीएल ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया और परीक्षा को रद्द कर फिर से लेने की मांग की.
मुजफ्फरपुर शहर के कच्ची पक्की स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर री एग्जाम की मांग को लेकर के एसएससी छात्रों ने जमकर हंगामा किया. केंद्र संचालक के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को भी आक्रोशित छात्रों का विरोध झेलना पड़ा.
बता दें कि आज SSC के द्वारा सीजीएल टीअर 2 की मुख्य ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही थी , जिसका मेंस की परीक्षा होनी थी। इसके लिए सदर थाना क्षेत्र के एक संस्था में परीक्षा केंद्र बनाया गया है जहाँ पर इसके परीक्षार्थी के द्वारा ऑनलइन एग्जाम देते हैं, लेकिन परीक्षा में हुई असुविधा को लेकर छात्र आक्रोशित हो गए और सेंटर के बाहर हंगामा करने लगे,और इस दौरान परीक्षा को देने के लिए आए हुए परीक्षार्थियों ने केंद्र के संचालक पर भी गंभीर आरोप को लगाए
.छात्रों ने कहा केंद्र के भीतर में रफ पेपर नहीं दिया गया था जबकि रीजनिंग के पेपर की आवश्यकता होती ही है लोगों की परीक्षा ठीक से नहीं हुई है. इसलिए आक्रोशित हुए छात्रों ने सेंटर के बाहर में री एग्जाम कराने और परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर नारेबाजी भी की।मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार और नगर DSP-2 विनीता सिन्हा को भी छात्रों का आक्रोश झेलना पड़ा है।छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए थे।
पूरे मामले को लेकर एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि SSC CGL की परीक्षा को लेकर एक केंद्र पर परीक्षार्थी ने विरोध किया था।केंद्र अधीक्षक के द्वारा बताया गया है कि यहां नेटवर्क में इश्यू के कारण कुछ एंट्री में लेट हुई थी जिसे लेकर कुछ छात्र नाराज हो गए और हंगामा किया इस।पूरे मामले में एसएससी को अवगत कराया गया है।छात्रों को भी बताया गया है कि वह अपना परीक्षा दें अगर किसी तरह की कोई बात है तो वह बोर्ड के समान रखेंगे।
वहीं नगर DSP-2 विनीता सिन्हा ने बताया छात्रों के हंगामा की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जिले के सदर थाना के एक केंद्र पर पहुंचे थे लेट से एंट्री और मिस मैनेजमेंट को लेकर के परीक्षार्थी का विरोध था।जिसको फिलहाल शार्ट आउट किया गया है,लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं हम लोग इस मामले को एसएससी बोर्ड को अवगत करा दिए हैं।
मुजफ्फरपुर से अरविंद अकेला की रिपोर्ट