कटिहार: कटिहार में इन दिनों लोग बंदरों के आतंक से काफी परेशान हैं और प्रशासन से मुक्ति दिलाने की गुहार लगा रहे हैं। आलम यह है कि बंदर लोगों का फसल तो बर्बाद ही कर रहे हैं जान माल की क्षति की आशंका से भी लोग भयभीत हैं। लोगों का कहना है कि बंदरों का आतंक इस कदर है कि लोग खास कर वृद्ध और बच्चे अब घर से निकलने में भी डरते हैं।
मामला कटिहार के गरभेली पंचायत का है जहां भारी संख्या में मौजूद बंद स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। लोगों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले यहां काफी संख्या में बंदर छोड़े गए थे जिनकी अब संख्या काफी बढ़ गयी है। अब ये बंदर आवासीय इलाकों के साथ ही खेत खलिहानों में भी अपना धावा बोलते हैं और फसल बर्बाद कर देते हैं। इतना ही नहीं लोगों के घरों में घुस कर खाने पीने की चीजें उठा कर भाग जाते हैं और रोकने पर लोगों पर हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
यह भी पढ़ें - MP के खेल अकादमी में बिहार के खिलाड़ियों के लिए 20 प्रतिशत सीटें होंगी आरक्षित, बिहार में भी होगा अभूतपूर्व...
लोगों ने बताया कि स्कूल जाते वक्त या खेलते वक्त बच्चों पर भी ये बंदर हमला कर देते हैं जिससे अब भय का माहौल हो गया है। मामले को लेकर मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार और पूर्व मुखिया भोला नाथ विश्वास ने कहा कि कुछ साल पहले यहां बंदरों को छोड़ा गया था जिसके बाद उनकी संख्या काफी बढ़ गई है। अब इनके आतंक से जान माल और खेती पर संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने कहा कि हजारों की संख्या में बंदर की वजह से खेती करना भी मुश्किल हो गया है और लोग पलायन के लिए मजबूर हो सकते हैं।
मामले में वन विभाग ने वरीय अधिकारियों का हवाला देते हुए समाधान से हाथ खड़ा कर दिया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द स्थायी समाधान की मांग की है।
यह भी पढ़ें - बिहार के उभरते कलाकारों को राज्य सरकार का बड़ा तोहफा, अब कला के प्रदर्शन करने के लिए...