Darbhanga :- दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं पर पथराव का मामला सामने आया है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर की छत से पथराव करते कई लोग नजर आ रहे हैं.
यह मामला दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के केवटगामा पंचायत के पछियारी गांव की है .दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के बाद लौट रही श्रद्धालुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पथराव करने का आरोप लगा है.
पथराव के पीछे मुर्गी को मारने का अफवाह फैला tha जिस को लेकर मुस्लिम समुदाय के द्वारा छत से पथराव श्रद्धालु पर कर दिया गया, उसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. सूचना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहुंच कर स्थिति सामान्य कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार मो अलाउद्दीन के छत पर कुछ लोग जमा होकर पथराव किया गया। अचानक हुए इस हमले से दूसरे समुदाय के लोग हैरान रह गए।
पंचायत के पूर्व मुखिया आलोक कुमार उर्फ विकास कुमार ने बताया कि होली के दिन समुदाय विशेष के लोगों ने होली खेल रहे युवाओं को घायल कर दिया था। बाद में बातचीत कर मामला सुलझा लिया गया था। लेकिन रविवार को नवरात्रि के कलश स्थापना के बाद लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ पर हुए पथराव किया गया.