Join Us On WhatsApp

ट्रेनों की ठहराव रोकने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने फोन पर...

ट्रेनों की ठहराव रोकने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने फोन पर...

People protested against stopping of trains
ट्रेनों की ठहराव रोकने के विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने फोन पर...- फोटो : Darsh News

जमुई: जसीडीह-झाझा रेलखंड पर स्थित घोरपारण रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों के ठहराव को खत्म किये जाने के विरोध में सोमवार को आसपास के कई गांवों के लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर में जम कर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों की मांग थी कि रेलवे स्टेशन से चार मेमू और एक एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव पर रोक के निर्णय को अविलंब वापस लिया जाये। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जिला पार्षद सदस्य विभा सिंह एवं पूर्व मुखिया बालदेव यादव ने की। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे ने घोरपारण रेलवे स्टेशन पर पांच ट्रेनों के ठहराव को बंद कर यहां के लोगों के साथ अन्याय कर रहा है। वहीं जिला पार्षद सदस्य विभा सिंह ने कहा कि यह रेलवे स्टेशन आसपास के कम से कम 25-30 गाँव के लोगों के लिए आवागमन का एकमात्र साधन है। 

यह भी पढ़ें    -    महाभारत के दुर्योधन पहुंचे गया जी, पत्नी समेत पूर्वजों का किया पिंडदान...

इस रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली चार मेमू और एक एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव रोक रेलवे ने लोगों के आवागमन के साधन पर ही ब्रेक लगा दिया है। मैं रेलवे प्रशासन से मांग करती हूँ की उक्त सभी ट्रेनों का ठहराव खत्म करने का निर्णय वापस लिया जाये और दुबारा से सभी ट्रेनों का ठहराव शुरू किया जाये। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से अनुरोध किया कि इस स्टेशन का प्राकृतिक और भौगोलिक स्थितियों का धरातली जायजा लेने के बाद ही कोई निर्णय लेना चाहिए था। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर तिक्त काउंटर खोलने और ट्रेनों के ठहराव को जल्द से शुरू करने की मांग की। लोगों ने रेलवे प्रशासन के टेलीफोनिक आश्वासन के बाद विरोध प्रदर्शन खत्म किया।

यह भी पढ़ें    -    पटना के दियारा इलाके में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में हथियार के साथ 6 गिरफ्तार...

जमुई से धनंजय कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp