Gaya Ji : बिहार के गया जी में जिले के सभी अंचलों में शुक्रवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर जमीन से संबंधित समस्याएं सुनी गई और इसका निष्पादन भी किया गया। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने जिले के सभी अंचलों में अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को जमीन से संबंधित मामलों को सुनने और तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिए थे, जिसके बाद आज शुक्रवार को जिले के सभी अंचलों में अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी के द्वारा जनता दरबार लगाकर समस्याओं को सुनी गई और कई मामलों का दोनों पक्षों से बुलाकर निष्पादन भी किया गया है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर आज जिले के सभी अंचलों में अंचलाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा जमीन से संबंधित समस्या गई। जिसमें गुरूआ, मानपुर, मोहनपुर, नगर प्रखंड, बोधगया सहित जिले के सभी अंचल कार्यालय में जमीन से संबंधित फरियादियों द्वारा आवेदन दिए गए और कई मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर निष्पादन भी किया गया।
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट