Patna :- महिला दिवस के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बार-बाला के डांस पर जाम छलकाए जा रहे थे, इसकी सूचना मिलते हैं पुलिस आ धमकी और फिर वहां कार्यक्रम में हड़कंप मच गया, शराब के नशे में झूम रहे चार लोगों को पुलिस में गिरफ्तार किया है.
मामला राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नकटी भवानी के नजदीक एनएच 98 पर बुद्ध रिजॉर्ट की है. यहां बार बाला नाच के साथ जाम छलकाया जा रहा था. इसी बीच सिटी एसपी के नेतृत्व में फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार, डीएसपी टू दीपक कुमार, थानेदार मसूद हैदरी, जानीपुर थानेदार बलबीर सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर चार लोगों को नशा के हाल में गिरफ्तार कर लिया , वहीं छह बोतल शराब भी बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार महिला दिवस के दिन होली मिलन के नाम पर बारबाला नाच के साथ जाम छलकाया जा रहा था, इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को मिली, जिसके बाद फुलवारीशरीफ डीएसपी सुशील कुमार और डीएसपी टू दीपक कुमार ने दलबल के साथ पहुंच क़र संयुक्त रूप से छापेमारी किये, इस बीच बाला नाच पर होली मिलन के बहाने जाम छलका रहे लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, पुलिस की देखते ही लोग इधर उधर भागने लगे , वही पुलिस को पहुंचते ही सन्नाटा पसर गया, नाच रही बारबाला भी भागने लगी, तो जाम छलका रहे लोगों को पुलिस ने धर दबोची, साथ ही सभी की जाँच करने लगी.
फुलवारीशरीफ डीएसपी-1 सुशील कुमार ने बताया कि बेगर परमिशन का बुद्ध रिजॉर्ट होली मिलन समारोह हो रहा था, इसमें बाला नाच भी था, वही कुछ लोग शराब के नशे में पकडे गए है और शराब भी बरामद हुई हैl सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
पशुपति की रिपोर्ट.