Patna : दानापुर स्थित सगुना मोड़ पुलिस चौकी से महज 100 गज की दूरी पर एक बड़े चोरी की वारदात सामने आई है। थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ निवासी और प्रभात इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के मालिक राम सुपल यादव के बंद घर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 55 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया। चोरी की इस वारदात में 1.5 लाख रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान पर हाथ साफ किया गया है।
बता दें कि, प्रभात कुमार यादव की पत्नी पल्लवी यादव ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है। पल्लवी यादव ने बताया कि, वे पूरे परिवार के साथ बेंगलुरु में बच्चों की पढ़ाई के सिलसिले में रह रही थीं। 2 जुलाई को उन्होंने घर से जरूरी कागजात मंगाने के लिए एक कर्मी को भेजा था। जब वह पहुंचा, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
पल्लवी यादव ने रविवार को बेंगलुरु से लौटने के बाद चोरी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि, चोरों ने आराम से पूरे घर की तलाशी ली और गोदरेज और अलमारी का लॉक तोड़कर नकदी और जेवरात चुरा लिए। साथ ही, पूजा घर में टॉयलेट करने और किचन से गिलास में पानी पीने की भी बात सामने आई है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि, चोरों ने सीसीटीवी कैमरे और हार्डडिस्क को भी तोड़ दिया और लाइट का कनेक्शन काट दिया, जिससे उनकी पहचान न हो सके। सूचना मिलने पर सगुना मोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि, मामला दर्ज कर लिया गया है और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि, आरोपियों की पहचान हो सके।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट