Daesh NewsDarshAd

जीजा-साली का हथियार लहराते फोटो वायरल, प्राथमिकी दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस.

News Image

Patna - साली के चक्कर में जीजाजी की मुश्किलें बढ़ गई है. प्राथमिकी दर्ज हो गई है और अब जेल जाने की नौबत आ गई है, पुलिस जीजा और साली दोनों की तलाश में जुट गई है.

 मामला पूर्वी चंपारण जिला के झरोखर थाने के बगहा गांव से जुड़ा हुआ है.बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह अपने लाइसेंसी हथियार को अपनी साली को को दे दिया था और साली ने पिस्तौल को अपने जीजा के साथ लहराने का काम किया. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, इसके बाद कई तरह की टीका टिप्पणी सोशल मीडिया पर हो रही थी.

 फोटो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात के पास भी पहुंच गया और एसपी ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश निकाल दिया। जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया.फोटो और वीडियो की जब जांच हुई तो पता चला कि पिस्तौल और बंदूक बालापुर निवासी पैक्स अध्यक्ष अभय सिंह का ही है और अभय सिंह भी सोशल मीडिया में पिस्टल को लहराने का काम करते थे और साली साहिबा की मेहंदी रस्म समारोह खुश करने के लिए पिस्टल को चमकाया। इसके बाद वह फोटो वायरल हो गया और साली साहिबा की मेहंदी की रस्म में साली साहिबा और साले साहब ने अच्छा फोटो आने के लिए अपनी धाक जमाने के लिए उस लाइसेंसी हथियार को अपने हाथ में लेकर जीजा के साथ कई पोज देते हुए फोटो खिंचवाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।

इसके बाद झरोखर थाने की पुलिस ने पिस्तौल और बंदूक दोनों को जब्त करते हुए स्वलिखित आवेदन के आधार पर जीजा, साली समेत तीन लोगों पर प्राथमिक दर्ज की है. तीन लोगों के खिलाफ में एफआईआर दर्ज किया है। अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image