Join Us On WhatsApp

पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त गंभीर, मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की...

पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त काफी गंभीर हैं। रविवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने मंदिर प्रांगण एवं देवघाट में मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की प्लानिंग को लेकर समीक्षा की गई।

"Pitripaksh mela ki taiyari ko lekar nagar aayukt gambhir, m
पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त गंभीर- फोटो : Darsh News

Gaya Ji : गयाजी शहर में पितृपक्ष मेला की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त काफी गंभीर हैं। रविवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने मंदिर प्रांगण एवं देवघाट में मेले के समय में होने वाली साफ सफाई की प्लानिंग को लेकर समीक्षा की गई। 


पूर्व की भांति, इस बार भी मेला अवधि में साफ सफाई के लिए अतिरिक्त मानव बल लगाया जाएगा। नई पहल की चर्चा पर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि इस बार ट्रैश बोट से नदी की सफाई की पहल की जाएगी। सभी शौचालय जो घाटों पर है, उनकी बेहतर तरीके से रंगाई की जा रही है जिस से वह आकर्षक लगे। साथ ही, घाटों एवं मेला क्षेत्र में सभी पीयाऊ भी इस बार बेहतर तरीके से रंगे जा रहे हैं। सभी प्याऊ की टंकी सफाई की जा रही है एवं रंग रोगन का कार्य प्रगति पर है। समीक्षा के क्रम में आंकलन किया गया कि कुल लगभग 1000 की संख्या में अतिरिक्त मानव बल का तीनों पाली में उपयोग किया जाएगा।


साफ सफाई बेहतर रखने को पदाधिकारी को नगर आयुक्त ने दिया सख्त निर्देश 


देवघाट एवं मसान घाट में सफाई के उपरांत समर्पित पिंड एवं कचरे के निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि सभी को सीधे सफाई वाहन में ही लोड  करें। सफाई के पश्चात, मंदिर से निकले हुए पदार्थों को जहां मुख्य मार्ग में संग्रहित किया जाता है, वहां इस वर्ष कवरिंग किया जाए। इसी क्रम में, नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्रों के कोरे एरिया में स्थित शौचालयों की इस वर्ष तीन पालियों में सफाई होगी। 

साथ ही, नई पहल में एक खूबसूरत विष्णुपद के आकर का सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जा रहा है। 


समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त ने बताया कि सड़क एवं नाले की मरम्मती का कार्य प्रक्रियाधीन है एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा दिए हुए निर्देश के आलोक में सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करा लिया जाएगा। 

सफाई व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए इस बार सर्व प्रथम लोगो को जागरूक किया जाएगा परन्तु जिनके द्वारा गंदगी फैलाई जाएगी, उनको आर्थिक दंड भी देना होगा। सफाई अपने आप में एक व्यवहार है जो लोगों को स्वयं अपनाना होगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में माइकिंग भी कराई जाएगी। पिछले साल से अत्यधिक लोगों को फाइन एवं पेनल्टी टीम के कार्य में इस बार मेला क्षेत्र में लगाया जा रहा है। साथ ही, ड्रोन के माध्यम से भी बीच बीच में समीक्षा की जाएगी। एक पिंक टॉयलेट का निर्माण विष्णुपद मंदिर के पार्किंग एरिया में कराया जा रहा है। साथ ही, 2 नए शौचालय का निर्माण, सितापथ एवं विष्णुपथ में मेला से पूर्व कराया जाएगा।



गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-mein-fir-goonji-goliyon-ki-tadtaadahat-Mehandiganj-mein-aapsi-ranjish-mein-do-yuvak-ghaayal-188324

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp