Join Us On WhatsApp

गया जी में पितृपक्ष मेला का हुआ शुभारंभ, जिलाधिकारी ने कहा...

गया जी में पितृपक्ष मेला का हुआ शुभारंभ, जिलाधिकारी ने कहा...

Pitru Paksha fair inaugurated in Gaya
गया जी में पितृपक्ष मेला का हुआ शुभारंभ, जिलाधिकारी ने कहा...- फोटो : Darsh News

गया जी: बिहार के गया जी में पितृपक्ष मेला की शुरुआत हो गई।  पितृपक्ष मेला का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह, वन एवं पर्यावरण मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री सुनील सिंह, एमएलसी अफाक अहमद, जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, मेयर गणेश पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव समेत अन्य लोगों ने पितृपक्ष मेला की शुरुआत की।  इस दौरान मंत्री एवं नेताओं ने लोगों को संबोधित भी किया।  इसके साथ ही श्रद्धालुओं को गंगाजल देकर गंगाजल वितरण की भी शुरुआत की।  इस अवसर पर जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला 6 सितंबर से शुरू हो कर आगामी 21 सितंबर तक चलेगा।  इस दौरान लाखों श्रद्धालु गया जी में अपने पितरों को पिंडदान करेंगे।  पितृपक्ष मेला अवधि में श्रद्धालुओं को बेहतर विधि व्यवस्था के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। 

यह भी पढ़ें    गया जी OTA में पासिंग आउट परेड में 207 जवानों ने लिया कमांड, ली देश सेवा की शपथ...

उन्होंने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र में 17 सुपर ज़ोन, 43 जोन एव 324 सेक्टर में बाँटते हुए सभी सेक्टर में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, महिला दंडाधिकारी, महिला पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के सभी स्थानों पर पर्याप्त संख्या में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए टॉयलेट लगवाई गए हैं। निरंतर साफ सफाई की जाएगी। मौके पर मंत्रियों के अलावा कमिश्नर एएम शफिना, आईजी क्षत्र नील सिंह, डीएम शशांक शुभांकर, पुलिस कप्तान आनन्द कुमार मौजूद रहे। यह मेला 16 दिनों तक चलेगा। तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा व आवासन, साफ सफाई के लिए मजबूत व्यवस्था की गई है। डीएम ने कहा कि यह मेला केवल जिला प्रशासन व सरकारी विभाग से केवल सम्भव नहीं है। बल्कि स्थानीय लोगों की भरपूर सहयोग से ही सम्भव है

यह भी पढ़ें-     जन सुराज के नेत्री के मायके में बड़ी घटना, चोरों ने...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp