Desk:- शादी के चार दिन बाद दुल्हन की दर्दनाक मौत हो गई, दुल्हन के साथ दो अन्य महिलाओं की भी मौत हुई है जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
यह मौत एक सड़क हादसे में हुई है, और यह हादसा झारखंड के चतरा जिले के राजपुर थाना अंतर्गत गंधारिया गांव के पास हुई है. मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के राउरकेला के रहने वाले होमगार्ड के जवान की चार दिन पहले शादी हुई थी और वह अपनी दुल्हन समय पूरे परिवार के साथ चतरा के भद्रकाली मंदिर दर्शन के लिए आया था.उसके बाद पूरा परिवार वापस लौट रहा था और गाड़ी के ड्राइविंग होमगार्ड का जवान खुद कर रहा था तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और होमगार्ड जवान की नव नवली दुल्हन समेत 3 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए. घायलों का रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है, जहां कई घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है.