Join Us On WhatsApp

आचार संहिता लागू होते ही पुलिस की कार्रवाई तेज, शेखपुरा-नालंदा में हथियारों के जखीरा के साथ...

आचार संहिता लागू होते ही पुलिस की कार्रवाई तेज, शेखपुरा-नालंदा में हथियारों के जखीरा के साथ...

Police action intensified as soon as the code of conduct cam
आचार संहिता लागू होते ही पुलिस की कार्रवाई तेज, शेखपुरा-नालंदा में हथियारों के जखीरा के साथ...- फोटो : Darsh News

शेखपुरा/नालंदा: सोमवार की शाम निर्वाचन आयोग ने बिहार में चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की और इसके साथ ही राज्य आदर्श आचार संहिता लागू हो गया। आचार संहिता लागू होने के साथ ही राज्य की पुलिस भयमुक्त चुनाव संपन्न करवाने के लिए पूरी तरह से कवायद में जुट गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पुलिस ने अवैध हथियार, आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति, मादक पदार्थ समेत अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में शेखपुरा और नालंदा की पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में चार लोगों को भारी मात्रा में हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। 

भारी मात्रा में हथियार के साथ पिता पुत्र गिरफ्तार

शेखपुरा के एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अरियरी थाना क्षेत्र के सनैया गाँव में पुलिस ने गक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार के साथ पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एकनाली बंदूक, एक दोनाली बंदूक, दो देशी कट्टा और 46 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि बरामद कारतूसों में 18 कारतूस 12 बोर का, 28 कारतूस .315 बोर के हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार असलम खान आपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है और उसके ऊपर 2020 में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या का भी आरोप है। बिहार में चुनाव को लेकर अपराधी असलम खान और उसके बेटे अकबर खान के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और उसके विरुद्ध सीसीए के तहत भी कार्रवाई की तैयारी चल रही थी। एसपी ने बताया कि आशंका है कि इन हथियारों का प्रयोग ये लोग विधानसभा चुनाव में कर सकते थे।

यह भी पढ़ें    -    रूठे चिराग जा सकते हैं प्रशांत किशोर के साथ! अपनी बात पर अड़े तो दौड़े दौड़े मनाने पहुंचे भाजपा नेता...

हथियार और रूपये के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ नालंदा के दीपनगर थाना के थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मघड़ा गुफापर गाँव में छापेमारी करते हुए शशिरंजन कुमार उर्फ़ गुड्डू के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बिहार एसटीएफ की पटना टीम, CRPF और दीपनगर थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में छापेमारी के दौरान गुड्डू और हरनौत थाना क्षेत्र के नर्चरवार गाँव निवासी गुलशन कुमार को गिरफ्तार भी किया है। इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 2 मैगजीन, 99 जिंदा कारतूस और एक लाख 33 हजार रूपये बरामद किया है। फ़िलहाल दोनों से पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि दोनों का पुराना आपराधिक इतिहास है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -    बिहार चुनाव में वक्फ बोर्ड का मुद्दा पर माहौल बनाना चाह रहे हैं ओवैसी, अपील करते हुए कहा 'दादा परदादा की...'

धमेंद्र कुमार और मो महमूद आलम की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp