Join Us On WhatsApp

अवैध नशा और छिनतई पर पुलिस लगातार कस रही शिकंजा, भारी संख्या में मोबाइल और इंजेक्शन के साथ...

राजधानी पटना की पुलिस इन दिनों अवैध नशा के कारोबार और अन्य अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है. राजधानी पटना की पुलिस ने दो युवक को गिरफ्तार किया है जिसके पास से चोरी के मोबाइल और अवैध इंजेक्शन बरामद किये गए हैं...

Police are continuously cracking down on illegal drug use an
अवैध नशा और छिनतई पर पुलिस लगातार कस रही शिकंजा, भारी संख्या में मोबाइल और इंजेक्शन के साथ...- फोटो : Darsh News

पटना: राजधानी पटना की पुलिस इन दिनों अवैध नशा कारोबार और अन्य तरह के अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने दो युवकों को अवैध तरीके से दवा और चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में नकद भी बरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर उनके गिरोह और आपराधिक घटनाओं की जानकारी लेने में जुटी हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस राजधानी पटना के परसा थाना क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान दो युवक पुलिस को देख कर भागने लगे जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया और तलाशी लेने पर उनके पास से ईविल का इंजेक्शन और कई मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग मोबाइल की झपटमारी करते हैं और फिर उसे सस्ते दामों पर बेच देते हैं।

यह भी पढ़ें       -        बिहार BJP के नए बॉस पहुंचे पटना, कार्यकर्ताओं में दिखा जोश, JCB से बरसाए फूल...

गिरफ्तार बदमाश परसा बाजार निवासी गणेश कुमार और जहानाबाद निवासी दीपक कुमार के रूप में की गई। पूछताछ के बाद गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके घर में छापेमारी कर कुल 18 मोबाइल, 39 ईविल का इंजेक्शन, 4 ब्लूटूथ डिवाइस, एक पेनड्राइव और 55780 रूपये बरामद किया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका कोई गिरोह नहीं है बल्कि वे अपने साथी के साथ बाइक से निकलते हैं और बाजारों में, बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर लोगों के मोबाइल चोरी करते हैं तथा उसे औने पौने दाम पर बेच देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने ईविल इंजेक्शन का उपयोग नशे के लिए किये जाने की बात बताई। 

सिटी एसपी पूर्वी ने बताया कि इससे पहले ये लोग अवैध नशा के कारोबार के मामले में पहले भी पकड़े जा चुके हैं और उनके ऊपर प्राथमिकी भी दर्ज है। उन्होंने बताया कि ये लोग अवैध तरीके से ईविल इंजेक्शन बेचते थे और इन लोगों ने बताया है कि इस इंजेक्शन का उपयोग नशे के लिए भी किया जाता है।

यह भी पढ़ें       -        स्कूल में प्रार्थना के बाद अचानक बेहोश हुए आधा दर्जन छात्र, मची अफरातफरी फिर...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp