Chapra :- सारण पुलिस ने नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिले की मांझी थाना की पुलिस द्वारा की गई है.
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक संकेत कुमार ने बताया कि जब वह किशोरी शौच करने दाहा नदी के किनारे गई थी, तो उसके साथ जबरदस्ती गैंगरेप की घटना की गई थी.इस संबंध में पीड़िता के द्वारा मांझी थाना में लिखित आवेदन दिया गया था मांझी पुलिस ने इस आधार पर मांझी थाना में केस दर्ज करते हुए
दुष्कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की गई। वही तकनीकी अनुसंधान एवं प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त बबुआ जी उर्फ सत्यनारायण मांझी को गिरफ्तार किया गया है. एक मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. इस कांड में शामिल अन्य संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
वही इस मामले में पुलिस के हाथ एक वीडियो क्लिप भी लगा है.
छपरा से पंकज की रिपोर्ट