पटना: राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की और दो संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से केंद्रीय जांच एजेंसी का फर्जी आईडी कार्ड और एक बाइक बरामद किया है। मामले में पटना पुलिस ने जानकारी दी कि सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति केंद्रीय जांच एजेंसी का आईडी कार्ड लेकर घूम रहे हैं और वे संदिग्ध प्रतीत हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें - सड़क पर सोने वाले गरीब और असहाय लोगों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं, राजधानी पटना में प्रशासन की तरफ से...
सूचना के आधार पर पटना एयरपोर्ट थाना की पुलिस ने जांच शुरू की और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान उनके पास से केन्द्रीय जांच एजेंसी के फर्जी आईडी कार्ड बरामद किये। इसके साथ ही एक बाइक जिस पर केन्द्रीय जांच एजेंसी का लोगो लगा हुआ था भी जब्त की गई है। पुलिस ने दोनों व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में जुट गई है। फ़िलहाल पटना पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों के संबंध में इससे अधिक जानकारी पूछताछ पूरी होने के बाद दिए जाने की बात कही है।
यह भी पढ़ें - 5 दिनों की बैठक के बाद विधानसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित, इस दौरान विपक्ष ने हंगामा भी किया तो...