भागलपुर: बिहार समेत देश भर में लोग इन दिनों साइबर अपराध से त्रस्त हैं। हालाँकि पुलिस साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है और उन्हें गिरफ्तार भी कर रही है। भागलपुर में साइबर अपराध के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये लोग नकली सर्टिफिकेट बनाते थे। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न विद्यालयों एवं बोर्ड की भारी मात्रा में जाली सर्टिफिकेट तथा अन्य कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया है। जानकारी के अनुसार साइबर थाना की पुलिस को नकली सर्टिफिकेट बनाने वाले एक गिरोह की जानकारी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित कर चंद्रलोक कॉम्लेक्स स्थित एक साइबर कैफ़े में छापेमारी कर सरगना समेत 6 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने कई लैपटॉप, कंप्यूटर, जाली सर्टिफिकेट, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकदी भी बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - देश ही नहीं विदेशों तक है गया जी की प्रसिद्धि, पितरों के मोक्ष की कामना ले पहुंचे विदेशी मेहमान
मामले की पुष्टि करते हुए साइबर डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहले टीम के एक सदस्य को छात्र बना कर नकली सर्टिफिकेट लेने के लिए भेजा गया। बाद में घेराबंदी कर सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 6 CPU, तीन लैपटॉप, सात मॉनिटर, 40 हजार 7 सौ रूपये बरामद किये हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान हुसैनाबाद निवासी सरगना मुहम्मद शाहनवाज उर्फ सोनू, हबीबपुर के मुहम्मद अकरम, अमरपुर (बांका) के मनोहर मंडल, शाहजंगी निवासी मुहम्मद अमरुद्दीन, मोहिबअली चक के मुहम्मद अमन और इशाकचक के मुहम्मद आफरीद के रूप में की गई है जिसे पुलिस जेल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - पटना में साधू के वेश में दो तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई ऐसी चीज जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है प्रतिबंधित...