Patna :- बिहार में पुलिस टीम पर लगातार हमले हो रहा है एरिया मुंगेर और पटना के बाद भागलपुर में भी पुलिस टीम पर हमला हुआ है जिसमें एक सब इंस्पेक्टर समय 4 पुलिसर में भाग कर अपनी जान बचाई है.
इस हमले का वीडियो जारी करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीति सरकार पर हमला बोला है और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल उठाए हैं.
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भागलपुर में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला। 𝐒𝐮𝐛 𝐈𝐧𝐬𝐩𝐞𝐜𝐭𝐨𝐫 समेत 𝟒 पुलिसकर्मी घायल, शेष पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे।
विगत 𝟑 दिनों में 𝟐 𝐀𝐒𝐈 की हत्या हो चुकी है। मुख्यमंत्री अचेत है। उनसे गृह विभाग भी नहीं संभल रहा है। 𝟐𝟎 साल से इनकी सरकार है अब इस ध्वस्त कानून व्यवस्था का दोष किसे देंगे? नीतीश कुमार के कार्यकाल में सर्वाधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की हत्या हुई है।
इनके 𝟐𝟎 वर्षों में 𝟔𝟎 हजार से अधिक नागरिकों की हत्या हुई है। ये वो आँकड़े है जो 𝐍𝐂𝐑𝐁 द्वारा रिपोर्टेड है। कितने दिन अख़बारों और गोदी मीडिया को विज्ञापन नहीं देने के नाम पर डरा कर इस राक्षसराज को छुपाते रहेंगे? जिनके भाई-बेटे और पिता गुजरे है उनसे उनका दर्द पुछिये।
बताते चलें कि अररिया और मुंगेर में हुए हमले में 2 ASI की मौत हुई है जबकि पटना के नौबतपुर में भी कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.