Join Us On WhatsApp

कटिहार में अवैध देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 को दबोचा...

कटिहार में अवैध देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 को दबोचा...

Police busted illegal prostitution racket in Katihar
कटिहार में अवैध देह व्यापार का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 6 को दबोचा...- फोटो : Darsh News

कटिहार: कटिहार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 महिलाओं को मुक्त कराया जबकि 6 अन्य को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि एक होटल व्यवसाय की आड़ में देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की जहां कमरे के अन्दर से महिला और पुरुष को आपत्तिजनक हालत में बरामद किया। 

यह भी पढ़ें      -     अनंत सिंह के गढ़ में गरजे तेजस्वी, देखने आई महिलाओं ने कहा 'तेजस्वी अच्छा लेकिन वोट तो..'

पुलिस ने इस दौरान एक नाबालिग लड़की समेत 5 महिलाओं को मुक्त कराया है जबकि 6 पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दो होटल के कर्मी हैं जबकि एक अन्य दुकानदार है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल से 7 मोबाइल और 26 हजार रूपये नकद समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।फ़िलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें      -     नीतीश कुमार ने सब कर दिया है अब तेजस्वी क्या करेंगे, JDU के कार्यकारी अध्यक्ष ने राजद-कांग्रेस को लेकर कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp