Darbhanga :-पर्यवेक्षण गृह के बाल कैदी की संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक के चेहरे पर जख्म के निशान मिले हैं. सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के टेहटा गांव निवासी अमरजीत कुमार की मौत हो गई है । पेट दर्द की शिकायत पर उसे दरभंगा के डीएमसीएच लाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बेंता थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार और लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार भी दल-बल के साथ पहुंचे और जांच शुरू की। अमरजीत पर आईपीसी की धारा 304 बी का आरोप था। पर्यवेक्षण गृह में उसकी उम्र 18 वर्ष दर्ज की गई थी।
सूत्रों के अनुसार, अमरजीत को गुरुवार की रात पर्यवेक्षण गृह में किसी कारण से अन्य बंदियों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके बाद गुरुवार को भी देर रत DMCH में इलाज हुआ था। अमरजीत के चेहरे पर जख्म के निशान देखने को मिले हैं।पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर जांच कर रही है ।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट