Motihari :- पूर्वी चंपारण में एक जिला पार्षद और उनके परिवार सड़क पर आ गया क्योंकि पुलिस ने उनके पति रंजीत गुप्ता के नाम पर पूरे घर की कुर्की जब्ती कर ली.
मिली जानकारी के अनुसार जिला पार्षद नीतू कुमारी के पति रंजीत गुप्ता के खिलाफ शराब और ड्रग्स तस्करी का केस दर्ज है, और रंजीत काफी दिनों से फरार चल रहे हैं. पुलिस ने सरेंडर नहीं करने पर कुर्की का नोटिस दिया था. नोटिस का समय पूरा होने के बाद पुलिस की टीम कुर्की जप्ती के लिए पहुंची.जिला पार्षद और उसके पति एक ही आवास में रहते है लिहाजा पिपरा कोठी के जीवधारा में कुर्की की कार्रवाई पुलिस ने की.
एसडीपीओ जितेश पांडेय के नेतृत्व में कई थाना की पुलिस ने कुर्की की कारवाई की। जिला पार्षद के पति रंजीत गुप्ता पर शराब तस्करी और ड्रग्स के कई मामले दर्ज है। रंजीत के अन्य दो भाइयों पर भी शराब और ड्रग्स के कई मामले दर्ज है, वही रंजीत की पत्नी और जिला पार्षद नीतू कुमारी ने सभी आरोप को विरोधियों की साजिश का नतीजा बताया.
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट