Darbhanga - बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से है जहां गस्ती के लिए निकली डायलॉग 112 पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल है, घायलों को दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, सूचना के बाद पुलिस के सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा जिले के सिमरी थाना की डायल 112 पुलिस की गाड़ी गश्ती के दौरान पलट गई. गाड़ी थलवारा से सिमरी थाना वापस आ रही थी, तभी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क के नीचे पानी में पलट गई.इसमें पुलिसकर्मी शेखर पासवान की मौत हो गई जबकि गाड़ी पर सवार अन्य पुलिसकर्मी जी के झा और अर्चना कुमारी जख्मी हो गए जिसे DMCH में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट