Danapur :- चोरी की कई बड़ी घटना के पीड़ित थाना से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारी के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है. कार्रवाई के नाम पर कई मामलों में अभी तक पुलिस नाकाबिल साबित हुई है जिससे पीड़ित परिवार काफी परेशान है ऐसा ही एक मामला पटना के दानापुर का है.
यहां के एक से आर्मी मैन संजीव कुमार के घर 2 दिसंबर 2024 को लगभग 60 लाख के गहने और 55 हजार के कैश की चोरों ने चोरी कर लिया. बगल में लगे सीसीटीवी में चोरों की तस्वीर कैद भी हो गई है,उसके बावजूद पुलिस अभी तक गिरफ्तरी नही हो पाई है, यहां तक कि चोरों की तस्वीर की भी नहीं पहचान पाई है।
4 महीने बीतने के बाद भी पुलिस इस मामले में निष्क्रिय साबित हो रही है। पुलिस इस मामले में हाथ खड़ा कर दिया है ।पीड़ित मकान मालिक एक्स आर्मी मैन संजीव ने बताया कि 4 महीने बीत गए हमने थाना और एसपी से लेकर डीजीपी तक गुहार लगाई है, पर इस मामले में अभी तक सिर्फ आश्वासन और कागजी कार्रवाई ही देखने को मिली है. इससे उनका परिवार काफी परेशान है और आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट