Danapur:- पटना के रूपसपुर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड क्लोनिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह ने बैंक ग्राहकों के एटीएम कार्ड की जानकारी चुराकर अवैध निकासी कर कई घटनाओं को अंजाम दिया था।
इस सम्बन्ध में दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को रूपसपुर थाना क्षेत्र के तहत, एक पीड़ित ने अपने खाते से ₹18,000 की अवैध निकासी की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और गिरोह तक पहुंचा गया तकनीकी सहायता से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवादा के रवि कुमार और उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला निवासी चन्दन कुमार के रूप में हुई है.इन सबके पास से एक लैपटॉप
₹5,000 नकद,दो मोटरसाइकिल 6 मोबाइल फोन 1 स्कैनर 2 टायप्स कंपनी की क्लोनिंग मशीन बरामद किया गया है.मुख्य आरोपी रवि कुमार पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी और साइबर अपराध शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 क्लोनिंग किए गए एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। फिलहाल, इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। गिरोह लंबे समय से एटीएम कार्ड क्लोनिंग और धोखाधड़ी में सक्रिय था।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट