कैमूर: बिहार की पुलिस इन दिनों अपराध नियंत्रण को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कैमूर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है और टॉप 20 में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात के विरुद्ध कई मामले दर्ज हैं जिसकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी देते हुए भभुआ के एसडीपीओ मनोरंजन भारती ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के रतवार निवासी किशन सिंह उर्फ़ आशुतोष कुमार के रूप में की गई है। इसके ऊपर कई आपराधिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टॉप टेन में शामिल आशुतोष को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के रवार गांव निवासी आलोक यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी कि बीते 8 जून 2023 को जब वह मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे तो उसी दौरान शिवपुर गांव के समीप एक कार और तीन बाइक पर सवार हथियारबंद लोगों ने मुझे रोक कर बुरी तरह से पिटाई की थी और मरा हुआ समझ कर फेंक दिया। उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट करते हुए कहा था कि तुम हमारी शराब पकड़वा देते हो, आज सब वसूल करेंगे।
यह भी पढ़ें - नए रूटों पर परिवहन विभाग शुरू करेगा बसों का संचालन, मंत्री ने कहा 'सकारात्मक छवि के साथ...'
मामले की छानबीन करते हुए पुलिस ने आरोपी किशन सिंह को रतवार गांव से गिरफ्तार किया है। इस मामले में 5 आरोपी पहले ही कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं जबकि किशन सिंह लगातार फरार चल रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी टॉप टेन में से एक अपराधी था और इसकी लंबे समय से तलाश जारी थी। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस ने अब तक जिले के टॉप 10 में शामिल 3 अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है जबकि अन्य 7 को भी जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।
कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें - लगातार कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहा घूस लेने का सिलसिला, मोतिहारी में महिला सुपरवाइजर तो मुजफ्फरपुर में...