Join Us On WhatsApp

9 महीने से लापता बच्चे को नहीं खोज सकी पुलिस, परिजनों ने किया आक्रोश मार्च

9 महीने से लापता बच्चे को नहीं खोज सकी पुलिस, परिजनों ने किया आक्रोश मार्च

Police have been unable to find a child who has been missing
9 महीने से लापता बच्चे को नहीं खोज सकी पुलिस, परिजनों ने किया आक्रोश मार्च- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: जहानाबाद महीनों से दो बच्चा गायब है लेकिन पुलिस अब तक उन्हें नहीं ढूंढ पाई। यूएस बात से आक्रोशित दोनों बच्चों के परिजन समेत स्थानीय लोगों ने शनिवार को जहानाबाद में आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस जान बुझ कर गरीब लोगों की नहीं सुन रही है। लोगों ने बताया कि परस बीघा थाना क्षेत्र के गौडिहा का अक्षय कुमार 9 महीने से लापता है जबकि नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी ऊंटा मोहल्ले का धर्मवीर कुमार 4 महीने से लापता है। पुलिस इतने दिनों बाद तक बच्चे को नहीं खोज पाई है लेकिन खोज रहे हैं का जवाब हमेशा ही देती है।

लोगों ने शनिवार को काको मोड से जहानाबाद जिलाधिकारी के कार्यालय तक मार्च निकाला और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि अगर किसी VIP के साथ छोटी सी भी घटना घटे तो पुलिस तुरंत हड़कत में आ जाती है जबकि एक गरीब का बच्चा 9 महीने से गायब है लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि गरीब परिवारों को न्याय नहीं मिल रहा है। परिजनों ने रोते-बिलखते पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द खोजकर सुरक्षित घर लौटाया जाए।

जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp