Saharsa :-खबर सहरसा जिले से है, जहां जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके बाद पुलिस के एक्शन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
यह मामला सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंण्ड क्षेत्र के काशनगर थाना क्षेत्र के पड़ड़िया गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर ज़मीन अधिग्रहण अंचलाधिकारी के द्वारा किया गया था उस दौरान ग्रामीणों ने उस जमीन पर पंचायत भवन बनाने को लेकर विरोध किया. उसके बाद काशनगर थाना की पुलिस ने ग्रामीण महिला की पिटाई कर दी.इसमें कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस लाठी चार्ज का बचाव करते हुए डीएसपी मुकेश ठाकुर ने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी ने ज़मीन की अधिग्रहण की थी जहां कुछ ग्रामीण ने उस जगह का विरोध किया, और पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया, जिसके बाद पुलिस द्वारा हल्के बल का भी प्रयोग किया गया।
रिपोर्ट:- दिवाकर कुमार दिनकर, सहरसा