Join Us On WhatsApp

मोकामा तेजाब कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार, कारण जान चौंक जायेंगे...

बीते 21 दिसम्बर को मोकामा में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला पर एसिड अटैक कर दिया था. घटना में महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई जो फ़िलहाल अस्पताल में इलाजरत है. इधर पुलिस ने मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जिसने...

Police make a major breakthrough in the Mokama acid attack c
मोकामा तेजाब कांड में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार, कारण जान चौंक जायेंगे...- फोटो : Darsh News

पटना: बीते दिनों पटना के मोकामा इलाके में एक महिला के ऊपर एसिड अटैक की खबर से सनसनी फ़ैल गई थी। सनसनीखेज घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में तरह तरह की बातें होने लगी थी। इसके साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी और अब पुलिस ने बड़ा खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दो अन्य आरोपी की तलाश जारी है।

मामले की जानकारी देते हुए बाढ़ के एसडीपीओ 1 ने बताया कि एसिड अटैक की घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई थी। पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए दो महिलाओं को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली तथा एसिड अटैक करने वाले दोनों युवकों की भी जानकारी दी। महिला ने बताया कि उसे अपने पति पर पीड़िता के साथ अवैध संबंध होने का शक था इसलिए उसने योजना बनाई और अपनी सहेली सुमन देवी के साथ मिल कर दो युवकों को तैयार किया। इस काम के लिए उसने युवकों को रूपये भी दिए।

यह भी पढ़ें    -      कुंदन कृष्णन बने DG, राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में IPS अधिकारियों को क्रिसमस और नये वर्ष का तोहफा दिया...

पुलिस ने गिरफ्तार महिला से पूछताछ के आधार पर उसके घर से 97 हजार रूपये नकद, 3 मोबाइल तथा एक बाइक बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने एसिड के छींटे पड़े कपड़े भी बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं सुमन देवी और नीतू देवी मोकामा की रहने वाली है और पीड़िता के साथ उसके पति का अवैध संबंध होने की शक में उस पर एसिड से अटैक किया गया। पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि योजना के अनुसार वह पीडिता को अपने साथ चाट खाने के लिए लेकर गई और वहीं पहले से घात लगाये युवकों ने हमला कर दिया। फ़िलहाल एसिड फेंकने वाले एक युवक की पहचान कर ली गई है जबकि दूसरे की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बता दें कि बीते 21 दिसम्बर को मोकामा में बाइक सवार दो युवकों ने एक महिला पर एसिड अटैक कर दिया जिसके कारण महिला बुरी तरह से झुलस गई। जख्मी हालत में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ से डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। फ़िलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें    -      प्रकाश पर्व पर पटना आने वाले श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी, जिला प्रशासन के साथ ही...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp