Join Us On WhatsApp

लंबे समय से फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल...

लंबे समय से फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल...

Police nab murder suspect who was absconding for a long time
लंबे समय से फरार हत्यारोपी को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल...- फोटो : Darsh News

गया जी: विष्णुपद थाना की पुलिस ने हत्या के प्रयास से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान चंदा कुमार उर्फ रोहित के रूप में की गई है, जो सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पिता महेश्वरी मोहल्ला का निवासी है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।

विष्णुपद थाना में दर्ज कांड में चंदा कुमार उर्फ रोहित को प्रमुख अभियुक्त के रूप में नामित किया गया था। इस कांड में हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराएँ शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि मामले के दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी की गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए तकनीकी निगरानी के साथ-साथ उसके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी। कई महीनों की मेहनत के बाद मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शहर के ही एक इलाके में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें     -     अजगर को कंबल और चिंपांज़ी को च्यवनप्राश, बढ़ते ठंड से बचने के लिए इंसान तो क्या वन्यजीवों को भी...

विष्णुपद थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उससे घटना से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों का पता चलने की संभावना है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले के अन्य पहलुओं की भी तफ्तीश तेज कर रही है, ताकि घटना के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी से क्षेत्र में राहत का माहौल है, क्योंकि वह महीनों से पुलिस की पकड़ से दूर था और इससे लोगों में भय एवं असुरक्षा की भावना बनी हुई थी। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में भी इस तरह की कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें     -     राज्य में माफियाओं को बख्शने के मूड में नहीं हैं सम्राट चौधरी, EOU के DIG मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp