Join Us On WhatsApp

पुलिस ने किया फोर लेन लूटकांड का उदभेदन, UPI से कराया था ट्रांसफर...

बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए फोर लेन लूट कांड का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराध कर्मियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

Police ne kiya four lane lootkand ka udbhedan, UPI se karaya
फोर लेन लूटकांड का उदभेदन- फोटो : Darsh News

Patna : बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए फोर लेन लूट कांड का सफल उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त दो अपराध कर्मियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पत्रकारों को इसकी जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि, दिनांक 01-07-2025 को वादी रौशन कुमार, पिता उपेन्द्र प्रसाद, ग्राम इतवारी टोला इराई, जिला पटना द्वारा बख्तियारपुर थाना में एक आवेदन दिया गया था। आवेदन में देदौर गांव के सामने फोर लेन पर चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर वादी को फोर लेन के दक्षिण टाल में ले जाकर मारपीट किया गया और हथियार के बल पर वादी के मोबाईल से दस हजार एक सौ रुपया का ट्रांसफर करावाया गया था। वहीं वादी के पास से दो हजार रुपया और मोबाईल छीन लिया गया।

 वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक अनुश्रवण में और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़-2 के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कांड का अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया। घटना के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी एवं मानवीय सूत्रों के आधार पर ग्राम देदौर में साईबर कैफे चलाने बाले अमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसमें अमित कुमार, पिता पप्पू सिंह, ग्राम देदौर, थाना बख्तियारपुर, जिला पटना द्वारा बताया गया कि, ग्राम देदौर के मनीष कुमार, पिता रामानंद महतो के द्वारा दस हजार एक सौ रुपया UPI के माध्यम से उनके साईबर कैफे के एकाउंट पर भेजा गया था, बाद में अपना कमीशन रखकर शेष रुपया मनीष को लौटा दिया। वहीं मनीष कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। 

मनीष कुमार ने बताया कि, वादी रौशन कुमार उनके पूर्व परिचित हैं और जून महीने में हीं चौबीस हजार रुपया मनीष कुमार द्वारा रौशन कुमार को दिया गया था, लेकिन रुपया वापस करने में आनकानी कर रहे थे। इसी कारण मनीष कुमार अपने तीन अन्य साथियों के साथ दिनांक 30--06-2025 को वादी रौशन रौशन कुमार को पकड़ कर टाल क्षेत्र में लेकर चले गए और मारपीट करते हुए रौशन कुमार से UPI के माध्यम से 10 हजार 100 रुपया ट्रांसफर कर लिया साथ हीं, वादी के पैकेट से दो हजार नगद रुपया और वादी का मोबाइल भी छीन लिया। मनीष कुमार के निशानदेही पर वादी से छीना गया मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है। घटना में संलिप्त अन्य तीन अपराध कार्मियों को चिन्हित कर लिया गया है। जिसकी गिरफ्तारी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।



बख्तियारपुर से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp