Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में हार्ट अटैक से थानेदार की मौत, पुलिस विभाग में शोक..

News Image

Desk - बड़ी खबर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले से है थाना प्रभारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. 

 मिली जानकारी के अनुसार मृतक अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे और उनकी वर्तमान में तैनाती पश्चिम चंपारण जिले के मटियरिया थाना में अध्यक्ष के रूप में थी.अंकित कुमार दास को रात में दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें तत्काल रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था लेकिन कुछ ही देर में डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत की सूचना से पूरे पुलिस महकमा में शोक की लहर है.

 पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित कुमार दास 2018 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. वह नगर थाने में जेएसआई पद पर ट्रेनिंग के समय थे. ट्रेनिंग के बाद उन्हें मटियरिया थाने में थानाध्यक्ष के पद पर पहली बार तैनाती की गई थी.  मौत की सूचना के बाद रात से ही पूरे पुलिस वाले जीएमसीएच पहुंचे हुए हैं. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image