Bettiah :- ना कोई शिकायत ना फिर ना कोई मुकदमा फिर भी थानेदार ने पड़कर बुजुर्ग को पहले तीन दिन तक हाजत में रखा और फिर उसे जेल भेज दिया. अब बुजुर्ग के परिवार वालों ने SP को आवेदन देकर न्याय के गुहार लगाई है. बुजुर्ग की रिहाई के साथ ही आरोपी थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
यह मामला पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर थाने के मेघवल मठिया का है.यहां के राजेन्द्र प्रसाद साह ने रामनगर थानाध्यक्ष ललन प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए बगहा एसीएसटी थाने में आवेदन दिया है । इस आवेदन में राजेंद्र प्रसाद शाह ने आरोप लगाया है कि थानाध्यक्ष के द्वारा कुछ लोगों के बहकावे में आने के बाद उनके वृद्ध पिता भोला साह को गिरफ्तार कर बेतिया न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि उनके पिता के नाम से अभी तक किसी प्रकार का पुलिस में कोई मुकदमा भी दर्ज नहीं है। आवेदन में बताया गया कि उनके गांव के स्वर्गीय सुनर साह उर्फ बागड़ साह के बेटे भोला शाह नाम से वारंट था,जिसे थानाध्यक्ष के द्वारा बगैर जांच के ही उसके पिता भोला को को तीन दिनों तक थाना में रखने के बाद बेतिया भेज दिया गया। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट