Daesh NewsDarshAd

बिहार में थानेदार ही निकला 35 लाख का लुटेरा ! अपने ही थाने मे हुआ गिरफ्तार..

News Image

Chapra :- बिहार के सारण जिला में थानेदार ही लुटेरा निकला है, मामला के खुलासा के बाद सारण एसपी के आदेश पर थानेदार को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

 मिली जानकारी के अनुसार सारण जिले के मकेर  थाना प्रभारी को लूट पाट के मामले में एसपी के निर्देश पर हिरासत में लिया गया है, और उनसे इस मामले में पूछ ताछ जा रही है जबकि मकेर थाना का ड्राइवर  इस मामले में फरार हो गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। यह घटना बीती रात की है जब कोलकाता का एक स्वर्ण व्यवसाई छपरा में सोने के गहनो की डिलीवरी कर राशि की वसूली कर सारण जिले के मकेर थाना होकर एन एच 722 के रास्ते मुजफ्फरपुर की ओर जा रहा था। तभी मकेर थाना कि पुलिस रेवा घाट पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार और ड्राइवर पने इस स्वर्ण व्यवसाई के वाहन को जांच के नाम पर रुक वाया। और वाहन की तलाशी में जब 3500000 रुपए नकद मिले तो पुलिस कर्मियों ने स्वर्ण व्यवसाई से पैसे ले लिए। और उसको मारपीट कर भगा दिया। इस घटना की जानकारी लुटे हुए स्वर्ण व्यवसाई ने सारण एसपी कुमार आशीष को दी। एसपी को इस बात की जानकारी होने पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश देते हुए  थाना प्रभारी से पूछताछ की और उसे हिरासत में ले लिया,जबकि मकेर थाना प्रभारी का ड्राइवर फरार हो चुका है इस मामले में सारण की त्वरित कार्रवाई से लूटे गए रुपए 3500000 रुपया भी बरामद हो गया है।

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image