Join Us On WhatsApp

बिल्डर पर जानलेवा हमला के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, लंबे समय से चल रहा है फरार...

बिल्डर पर जानलेवा हमला के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, लंबे समय से चल रहा है फरार...

Police pasted a notice at the house of the accused in the mu
बिल्डर पर जानलेवा हमला के आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार, लंबे समय से चल रहा है फरार...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार में इन दिनों पुलिस अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य विहार में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी के घर इश्तेहार चिपकाया। ढोल नगारे के साथ पहुंची पुलिस ने अपराधी लव कुश शर्मा के घर इश्तेहार चिपका कर सरेंडर करने का निर्देश दिया। 

यह भी पढ़ें    -      सुपौल सदर अस्पताल से गायब हुआ नवजात, सीसीटीवी फूटेज में दिखा...

घटना को लेकर फुलवारीशरीफ थाना के पीएसआई अनुज कुमार ने कहा कि अपराधी लव कुश शर्मा पर बिल्डर श्रीकांत शर्मा पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। घटना में बिल्डर जख्मी हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से पुलिस लगातार आरोपी लव कुश शर्मा की तलाश कर रही थी लेकिन वह लगातार फरार चल रहा है। मामले में पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाते हुए कोर्ट के आदेश पर उसके घर इश्तेहार चिपकाया है। अगर वह तय समय के अंदर सरेंडर नहीं करता है तो फिर उसके विरुद्ध आगे की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें    -      बाढ़ पहुंचे आईजी ने लिया लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था का जायजा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp