Daesh NewsDarshAd

होटल के कमरे में पुलिस का रेड, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए कई युवक-युवतियों की जोड़ी

News Image

Chapra -सारण जिले के मढ़ौरा थाना की पुलिस ने मढ़ौरा में चल रहे सेक्स रैकेट गिरोह का पर्दाफाश किया है। मढ़ौरा  पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है। 

पुलिस ने मढ़ौरा के आदित्य होटल में छापेमारी की। इस छापेमारी में तीन कपल आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। और उनके पास कमरे में कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली उसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों कपल को गिरफ्तार कर लिया है। और जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

मढ़ौरा के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी राहुल कुमार ने दल बल मढ़ौरा के होटल आदित्य में छापेमारी की। पुलिस ने इस छापेमारी में तीन जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस की छापेमारी के कारण होटल  में भगदड़ की स्थिति हो गई और कई लोग इधर-उधर भागे। लेकिन पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है ।

गौरतलब है कि मढ़ौरा के इस होटल में कई बार सेक्स रैकेट की खबर पुलिस को मिली है लेकिन पुलिस के पास पहुंचने के पहले ही यह लोग फरार हो जाते थे इस बार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई लोगों को पकड़ा है।

छपरा से पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image