अरवल: बिहार में पुलिस हर तरह के आपराधिक मामलों में तेजी से छानबीन करते हुए कार्रवाई कर रही है। कार्रवाई के दौरान आम हों या खास पुलिस बराबर मानते हुए उचित कार्रवाई करने से पीछे नहीं हट रही। इसी कड़ी में अरवल जिला पुलिस ने जदयू के एक पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल के घर छापेमारी की जहां पुलिस ने एक राइफल बरामद किया है।
यह भी पढ़ें - अब CM नीतीश के आसपास भी नहीं जा सकेंगे अज्ञात और आम आदमी, हिजाब प्रकरण के बाद बढाई गई सुरक्षा...
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद राइफल लाइसेंसी है लेकिन आरोप है कि एक शादी समारोह के दौरान इस राइफल से फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति जख्मी भी हो गया था। मामले में विकास कुमार के लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोप में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर छापेमारी कर उक्त हथियार जब्त कर लिया है। अरवल के मेहंदिया थाना में दर्ज शिकायत के बाद अब पुलिस ने तेलपा थाना क्षेत्र के राधे बिगहा गांव में छापेमारी कर उक्त लाइसेंसी हथियार जब्त कर लिया है। जब्त राइफल को पुलिस अब जांच के लिए पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - गया जी का दिलबर खान के कारनामे किसी टारजन से कम नहीं, बिजली की गति से दौड़ के साथ ही दांत से...