Join Us On WhatsApp

राजधानी पटना में इस जगह पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, दो गिरफ्तार...

राजधानी पटना में इस जगह पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, दो गिरफ्तार...

Police recovered a cache of weapons at this place in the cap
राजधानी पटना में इस जगह पुलिस ने बरामद किया हथियारों का जखीरा, दो गिरफ्तार...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार चुनाव को लेकर राज्य में पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। बिहार आचार संहिता लागू होते ही जांच एजेंसियां अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है।इसी कड़ी में राजधानी पटना की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और रूपये बरामद की है। पटना पुलिस ने बिहटा थाना इलाके में गुरुवार की अहले सुबह कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है साथ ही हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

यह भी पढ़ें   -   चिराग मुस्कुराये लेकिन कम नहीं हो रहा मांझी का दर्द, एक बार फिर कहा 'हमारी पार्टी तो...'

मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और बिहटा थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहटा थाना क्षेत्र के राघोपुर पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने कई देशी कट्टा, पिस्टल, राइफल, मैगजीन और सैकड़ों की संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किया है। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिहार में चुनाव और अपराध पर नियंत्रण को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़ें   -   बातचीत के बाद मुस्कुराते हुए बाहर निकले नित्यानंद राय और चिराग पासवान, सवालों को टाल गए...

पटना से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp