नई सरकार बनने के बाद राज्य में पुलिस पुलिस अधिकारी लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी कड़ी में राजधानी पटना में बड़ी संख्या में थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया है। पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एक साथ 46 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस तबादले की सूची में कदमकुआं थाना के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय कुमार को कोतवाली थाना का जिम्मा दिया गया है जबकि कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष जन्मेजय कुमार को कदमकुआं थानाध्यक्ष के रूप में पदस्थापित किया गया है।
एसके पुरी थानाध्यक्ष प्रभात कुमार को विक्रम का थानाधय्क्ष बनाया गया है जबकि हवाई अड्डा थानाध्यक्ष जितेन्द्र राणा को एसके पूरी थाना का जिम्मा दिया गया है। सचिवालय थानाध्यक्ष बलरामलाल देव को पटना पुलिस केंद्र भेजा गया है जबकि सचिवालय थाना के अपर थानाध्यक्ष गौतम कुमार को उसी थाना में थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी दी गई है।