Daesh NewsDarshAd

वाहन चेकिंग के दौरान भोजपुर में पुलिस टीम पर हमला,पिस्तौल छीना...

News Image

Ara - बिहार में पुलिस टीम पर लगातार हमले हो रहे हैं. ताजा मामला भोजपुर जिला का है जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया और सिपाही का पिस्तौल छीन लिया, इस घटना की सूचना के बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है कई आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है लेकिन अभी तक सिपाही का पिस्टल छीनने वाला अपराधी फरार है.

 यह घटना भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना के नवका टोला का है जहां पुलिस टीम के साथ तीन सिपाही वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी क्रम मे 15 की संख्या मे आये लोगों ने पुलिस से झड़प करने के दौरान एक सिपाही हरेंद्र कुमार का पिस्टल छीन कर फरार हो गए।इस घटना की सूचना के बाद भोजपुर पुलिस कप्तान ने एसआई टी टीम का गठन कर घटना मे संलिप्त 6 अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है।पिस्टल छिनने वाले अपराधी की पहचान कर ली गयी है।उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

 आरा से राजेश प्रताप सिंह की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image