Daesh NewsDarshAd

मुंगेर में विवाद सुलझाने गए दारोगा पर धारदार हथियार से हमला..

News Image

Munger :- बड़ी खबर मुंगेर जिले से है जहां एक बार फिर से पुलिस टीम पर हमला हुआ है.दो पक्षों के विवाद को सुलझाने के लिए गए एएसआई पर एक पक्ष द्वारा तेजधार हथियार से हमला  किया गया, जिसमें ASI संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं,इन्हें निजी नर्सिंग अस्तपताल में भर्ती कराया गया. 

ये घटना मुंगेर जिले के  मुफसिल थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई संतोष कुमार पर एक पक्ष के ग्रामीणों द्वारा उनपर हमला कर दिया जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए  घटना की जानकरी  मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गंभीर अवस्था में सदर अस्तपताल में भर्ती  कराया जहां सदर अस्तपताल के चिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार ने उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए  निजी अस्पताल रेफर कर दिया।  वही गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी अस्तपताल के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के पटना रेफर कर दिया। 

 घटना की जानकरी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ  अभिषेक आनंद सहित कई थाना की पुलिस निजी नर्सिंग अस्पताल पहुंचे।  जानकारी के अनुसार घायल एएसआई  संतोष कुमार  भभुआ के रहने वाले हैं और एक साल से मुफसिल थाना में पदस्थापित थे।  बताया जाता की घायल एएसआई डॉयल 112 पर डयूटी करते थे।  शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि  आईटीसी नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे. इसके बाद एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ मौके वारदात पर पहुंचे जहां लड़ाई कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रहे थे इसी दौरान एक पक्ष द्वारा तेज धार हथियार से उनके सर कई बार हमले कर दिए जिसके कारण वे बुरी तरह जख्मी हो गए। वही  साथ में गई पुलिस ने किसी तरह उन्हें सदर अस्तपताल में भरती कराया।  

वही सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि घायल ASI संतोष कुमार अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं एएसआई पर हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

 बताते चलें कि 2 दिन पहले ही अररिया में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस के साथ ग्रामीणों के द्वारा धक्का मुकी की गई थी जिसमें एक दारोगा की मौत हो गई थी, और अब फिर से एक एएसआई पर हमला किया गया है.

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image